Shikha Arora

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -11-Apr-2022 - प्यारा जीवन


प्यारे से जीवन की सौगात मिली हैं,
मुझको प्रभु तेरी कृपा हर बार मिली हैं ।
शूलों से भरी जो राहें मेरी,
अनजान डगर आसान मिली हैं।
प्रभु तेरी कृपा हर बार मिली हैं,
प्यारे से जीवन.....................
लोगों ने कुआं भी खोदा था जानकर ,
कोई साथ नहीं मेरे यह मानकर ,
हाथ थामा तो तुमने है मेरा राम जी,
प्रभु तेरी कृपा.......................
प्यारे से जीवन.......................
भीगी सड़कों पर फिसलने का डर,
दुश्मनों ने सोचा जाऊं मैं मर ,
आशीष से तेरे नैय्या पार लगी हैं,
प्रभु तेरी कृपा.......................
प्यारे से जीवन.......................
सरिता सा जो निर्मल बहता मन,
प्यार छुपा है मेरे अंतर्मन ,
तन पर प्रेम की फुहार पड़ी हैं,
प्रभु तेरी कृपा.......................
प्यारे से जीवन.......................
बगिया फूलों से सज रही हैं,
महक इनकी चारों ओर फैल रही हैं,
रंगों की इनमें छटा मिली हैं
प्रभु तेरी कृपा.......................
प्यारे से जीवन.......................

प्रतियोगिता हेतु
शिखा अरोरा (दिल्ली)

   11
13 Comments

Reyaan

12-Apr-2022 04:54 PM

Very good

Reply

Shnaya

12-Apr-2022 04:11 PM

Very nice

Reply

Punam verma

12-Apr-2022 08:41 AM

Nice

Reply